हैलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे मोबाइल के बारे में जिसका लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है और काफी दिनों से लोग Realme 10 Pro Plus के इंतजार में रुके हुए हैं। Realme 10 Pro Plus मोबाइल ने इंडियन मार्केट में लांच होने से पहले ही बड़ा अच्छे से दबदबा बना रखा है।
जिसे देखकर दूसरी कंपनी भी काफी चिंतित हैं चलिए जान लेते हैं ऐसा क्या खास है Realme 10 Pro Plus मोबाइल के अंदर।
जहां तक बात की जाए Realme 10 Pro Plus mobile के डिजाइन और look के बारे में जो देखने में काफी आकर्षक लगता है और देखते ही लोगों को पसंद आ जाता है कि हां यह काफी अच्छा मोबाइल फोन है।
आज हम इस आर्टिकल में पड़ेंगे इस मोबाइल के कुछ खास जानकारी के लिए जो इसको दुसरो से अलग बनाता है आज आप भी देख लीजिए ऐसा क्या इस मोबाइल में है जो लोग इसके लिए इतना पागल हुये जा रहे हैं।
आज मैं आपको इस मोबाइल के कुछ पॉइंट्स डिस्कस करने वाला हूं जैसे की इसकी परफॉर्मेंस कैसी है, डिस्प्ले कैसा है, कमरे की क्वालिटी क्या है, बैटरी और चार्जर कैसा काम करता है।
Realme 10 Pro Plus Display :
इस बार Realme कंपनी ने इस मोबाइल के डिस्प्ले के लिए काफी अच्छा काम किया है इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.72 inches यानी कि 17.07 cm है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह मोबाइल Amoled display के साथ आता है। जिसने पब्लिक में काफी बवाल मचाया हुआ है जिसकी वजह से इसकी क्वालिटी काफी मजबूत हो जाती है।
Realme 10 Pro Plus Camera :
अब बात कर लेते हैं Realme 10 Pro Plus के कैमरा Quality की इस मोबाइल में हमें जो इसका main कैमरा है उसमें ट्रिपल कैमरा मिलता है जो कि इसका रेजोल्यूशन 108 मेगापिक्सल, प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल है जो की ऑटो फोकस के साथ आता है और फेस डिटेक्शन भी फोकस में रहता है जो की एक अच्छी फोटो को क्लिक करने में काफी मदद करता है
कैमरे के साथ साथ Flash LED का भी Use किया गया है हम बात करें इमेज resolution की तो इसमें 12000 * 9000 px दिया गया है।
अगर हम बात करें Realme 10 Pro Plus के front camera की जो की सिंगल कैमरा के साथ आता है उसका resolution 24 mp है।
कैमरा फीचर की बात करें तो डिजिटल जो auto face detect करने में काफी मदद करता है
Realme 10 Pro Plus Processor :
जब भी आप कोई मोबाइल डिवाइस लेने जाते हो तो सबसे पहले उसमें आप प्रोसेसर का ध्यान रखते हो जो कि इसका एक तरीके से मजबूत पार्ट होता है प्रोसेसर एक ऐसी चीज है जिसके भरोसे पूरा मोबाइल वर्क करता है। अगर खराब प्रोसेसर वाला मोबाइल हमने ले लिया तो मोबाइल किसी भी काम का नहीं रहता।
इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए इस बार Realme कंपनी ने इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का use किया है जो की Octa core के साथ आता है वही बात करें इसमें इसके ग्राफिक्स की तो ग्राफिक्स इसमें एड्रेनो 720 आता है जो भी काफी अच्छा माना जाता है इसके अंदर 8GB RAM दी गई है।
Realme 10 Pro Plus battery & charger :
अब आ जाते हैं इसके बैटरी और चार्जर की ओर तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं इसमें बैटरी और चार्जर का कैसा परफॉर्मेंस है।
जो इसकी बैटरी की कैपेसिटी है वह है 5100 mah जो कि किसी भी नॉर्मल इंसान के लिए पूरे दिन के लिए काफी है।
और सभी मोबाइल की तरह Realme 10 Pro Plus में भी हम बैटरी को नहीं निकाल सकते जो की काफी अच्छी बात भी है क्योंकि अगर बैटरी बार-बार निकालते हैं तो उससे हमारे मोबाइल की build quality पर भी फर्क पड़ता है।
अगर चार्जर की बात करें तो इसमें हमें काफी फास्ट चार्जर मिलता है जो कि हमारे मोबाइल को 30 मिनट में ही लगभग 80% के आसपास फुल कर देता है। चार्जर के टाइप की बात करें तो इसमें USB Type-C दिया गया है।
Realme 10 Pro Plus Price :
Realme 10 Pro Plus मोबाइल का Price इंडियन मार्केट के अंदर 30000 के आसपास माना जा रहा है।
Realme 10 Pro Plus Specification :
Features | Specifications |
Model Name | realme 12 Pro Plus |
RAM | 8 GB |
Internal Storage | 256 GB |
GPU/CPU Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, CPU – Octa core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) |
Battery | Capacity – 5100 mAh, Type – Li-Polymer |
Charger | USB Type-C (Fast Charging) |
Display Screen | AMOLED, 6.72 inches (17.07 cm), Resolution -1080 x 2400 pixels |
Rear Camera | 108 MP, Primary Camera 50 MP 12 MP |
Front Camera | 24 MP, Primary Camera |
Flashlight | |
SIM Card | |
Supported Network | 5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G |
Face Lock | Available |
1 thought on “Realme 10 Pro Plus Price in India – देखिए सारी Detail सिर्फ 5 मिनट में”