आजकल आप देखते होंगे की बहुत सारे लोग आज के समय में बड़े आराम से घर पर बैठकर अच्छे खासे पैसे की कमाई कर रहे हैं अगर आप भी उन लोगों की तरह ही पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होने वाला है
आज हम जानेंगे की ब्लॉगिंग कहते किसको हैं(Blogging Kya Hai) और blogging करके हम कैसे कहीं पर भी बैठकर इंटरनेट के माध्यम से कमाई कर सकते हैं
ब्लॉगिंग यह ऐसा तरीका है जिसके द्वारा हम अपनी जानकारी को दूसरों के साथ साझा करके इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं आपके मन में अब यह सवाल आ रहा होगा की ब्लॉगिंग कैसे करते हैं और क्यों करते हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं ब्लॉगिंग कोई इतना बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है कि यह किसी को समझ ना आए
यह एक बहुत ही सिंपल और सरल तरीका है इसमें कोई भी इंसान थोड़ी सी मेहनत करके कामयाब हो सकता है बस इसमें हमें कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होता है
तो चलिए जान लेते हैं कि ब्लॉगिंग कहते किसको है ब्लागिंग में हम अपनी सोच और अपने ज्ञान को या किसी भी विषय के बारे में लिखकर उसे विषय को दूसरों के साथ साझा करते हैं या इसे ऐसे समझ लीजिए कि हम अपने विचारों को ऑनलाइन माध्यम से दूसरों के साथ शेयर करते हैं
हर किसी इंसान का लिखने का एक तरीका होता है जिसमें उसका भाव छिपा होता है और जिन लोगों के साथ वह अपने विचार शेयर कर रहा है तो वह लोग उसे ब्लॉगर के विचारों को पढ़तेऔर समझते हैं आप अपने Blog को personal या फिर professional तरीके से चला सकते हो
Blogging के कुछ प्रमुख (Important Part of Blog) भाग होते हैं:
- Blog Post : जैसा कि मैं आप लोगों को पहले भी बताया है कि किसी ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय हम अपने अनुभव और विचारों को इंटरनेट के माध्यम से दूसरे लोगों के साथ साझा करते हैं या शेयर करते हैं इसी चीज को blog post कहते हैं
- Blog Platform : Blog Platform से मेरा मतलब यह है कि जब भी आप कोई Blog लिखने की तैयारी करते हो तो तब आप उसे Blog को कहां पर लिख रहे हो उसे चीज को हम Blog Platform कहते हैं इस ब्लॉक प्लेटफार्म के माध्यम से हम अपने विचारों को सभी लोगों तक पहुंचा सकते हैं
- Readership : आप बारी आती है Readership की यह एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपने ब्लॉक को करके अपने पढ़ने वाले लोगों की संख्या को बढ़ा सकते हैं जिसके अंदर हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(search engine optimization) का इस्तेमाल करके या किसी भी वेबसाइट पर अपने ब्लॉक के मार्केटिंग कर| कर लोगों तक पहुंचा सकते हैं
- Monetization : किसी भी ब्लॉगर के लिए मोनेटाइजेशन एक अहम हिस्सा होता है क्योंकि मोनेटाइजेशन ही एक ऐसा माध्यम होता है इसके बाद से हम अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू करते हैं मोनेटाइजेशन होने के बाद हम अपने ब्लॉक पोस्ट पर किसी भी समान या वस्तु का एडवर्टाइजमेंट करके या sponsored content के द्वारा income generate कर सकते हैं
तो यह थे हमारे कुछ important part blogging के लिए इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं
Blogging शुरू कैसे करें(blogging kya hai):
अब हम बात करेंगे की इन ब्लॉगिंग को शुरू कैसे किया जाता है लोगों को शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं जिनको हमें हमेशा ध्यान में रखना होता है इन बिंदुओं को आप ध्यान से पढ़ें और अगर आप इन बिंदुओं से सीख कर अपना ब्लागिंग में करियर स्टार्ट करना चाहते हो तो जरूर ही आप एक अच्छे ब्लॉगर बन जाओगे चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से वैसे बिंदु है जिनका ध्यान रखकर हमें अच्छे ब्लॉगर बन सकते हैं
Niche चुने (Best Niche for Blogging) :
सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप लोग लिखना किस विषय पर चाहते हो अगर आपको यह नहीं पता होगा कि किस विषय में मैं लिखना चाहता हूं या मेरा किसी विषय में सबसे ज्यादा interest है जिसके साथ आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग के अंदर कार्य कर सकते हैं तो सबसे पहले यह है ध्यान में रखें की मेरा विषय क्या है
तो कुछ विषय में आपको उदाहरण के तौर पर आपको यहां पर बता देता हूं जिससे आपको थोड़ा सा अंदाजा हो जाएगा और आपको समझने में भी थोड़ी आसानी रहेगी
आप किसी भी topic में अपना blog बना सकते हैं जैसे की Travelling Blog एक विषय हो सकता है,Lifestyle Blog एक विषय हो सकता है, Technology Blog, Politics Blog, Adventure Blog, Geography Blog इत्यादि यह सभी मैंने आपको उदाहरण के तौर पर बताए हैं इनमें से अगर आपको कोई भी उदाहरण अच्छा लगा है तो आप किसी एक में या एक से अधिक में भी अपना blog बना सकते हैं
Blogging Platform चुने (Best Blogging Platform) :
जब कोई भी blogger अपना blog start करते हैं तो हमें सबसे पहले उस platform को ढूंढने की कोशिश करता है जिस पर वह अपना blog आसानी के साथ लिख सके ऐसे बहुत सारे platform है जिस पर आज के समय में हम अपना blog लिख सकते हैं और इन सभी platform के बारे में आप लोगों को भी पता होना चाहिए
जैसे कि WordPress blog लिखने के लिए सबसे ज्यादा famous है और भी ऐसे बहुत सारे platform है जिन पर हम अपना blog लिख सकते हैं जैसे कि google company का Blogger भी एक अच्छा platform है
Domain Name और Hosting का चयन करें :
Blog Post लिखने के साथ-साथ आप लोगों को Domain और hosting के बारे में भी पता होना चाहिए जब भी आप अपने Domain का चयन करते हैं तो हमेशा एक अच्छा Domain और सबसे अलग होना चाहिए Domain को रजिस्टर करने के लिए आप लोगों को Domain खरीदना पड़ता है उसके बाद hosting की जरूरत होगी जिससे आप अपने Blog को Online publish कर सकते हैं
Blog Design और Customize करें :
जब भी आप अपना कोई Blog या कोई website बनाते हैं तो आप हमेशा यही चाहेंगे कि मेरी website या मेरा Blog कुछ दिखाने में अच्छा रहे तो यही जो हम लोग डिजाइन बोलते हैं क्योंकि अगर आपके पास एक ऐसा Blog है जो दिखने में काफी attractive लगता है और user friendly है तो जब कोई भी पढ़ने वाला व्यक्ति आपके Blog पर आएगा उसको Blog को पढ़ने में कोई भी परेशानी नहीं होगी हमेशा अपने Blog में color और font का अच्छे से ध्यान रखना होता है ताकि हमारा Blog दिखने में काफी अच्छा लगे
Quality Content लिखे :
Quality content से मेरा मतलब यह है कि जब भी हम कोई Blog Post लिखने जाते हैं तो उसमें एक अहम चीज आती है जिसे हम कहते हैं की Quality कैसी रखनी चाहिए तो मैं कहूंगा की Quality का हमें सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर हम किसी भी content में Quality नहीं रखेंगे तो हमारा blog ज्यादा सफल नहीं रहेगा और वहीं दूसरी ओर अगर हम अपने blog में इन चीजों का काफी ध्यान देते हैं तो हमारे blog को सफल होने के chance बढ़ जाते हैं और जो भी आपके Quality वाले blog को एक बार पढ़ने आता है और उसको वह काफी पसंद भी आ जाता है तो आपको बार-बार follow करने लगता है जिससे आपके सफल होने के chance बहुत ज्यादा हो जाते हैं
SEO (Search Engine Optimization) सीखे :
SEO (Search Engine Optimization) की basic knowledge समझना भी बहुत जरूरी है क्योंकि आपको अपने Blog को search engine के लिए Optimization करना होता है ताकि कोई भी इंसान आपके Blog को सर्च करने online internet पर जाता है तो वह आपको आसानी से ढूंढ सकता है इसलिए इस काम के लिए SEO (Search Engine Optimization) करना बहुत ही जरूरी होता है तो आपको SEO की नॉलेज भी होनी चाहिए
Social Media पर Promote करे :
आज के समय में हर कोई इंसान Social Media पर मौजूद है और हर समय कुछ ना कुछ वहां पर पड़ता है या देखता रहता है तो जब भी आप कोई अपना Blog post लिखते हैं तो ध्यान रहे की आप अपने Blog को Social Media के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं जैसे की Facebook, Twitter, Instagramऔर बहुत सारे ऐसे Platform है जहां हम अपने Blog को लोगों तक पहुंचा सकते हैं तो इन सभी Social Media Platform पर आपके Page बने होने चाहिए अगर आपने नहीं बनाया है तो आज ही अपने Page इन Social Media Accounts पर बना लीजिए
Readers के साथ Engage रहे :
हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जब आप कोई Blog Post लिखते हैं और पढ़ने वाला व्यक्ति उसे पर कोई Reaction देता है तो आपको भी उसे पढ़ने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत करते रहना चाहिए या उसके सवालों के जवाब को देना चाहिए जैसे कि उस पढ़ने वाले व्यक्ति को लगे कि हाँ यह एक काफी responsive blog website है और उसका विश्वास भी आपके blog website पर बना रहे इससे हमारे blog पर पढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने में भी काफी ज्यादा मदद करता है
यह मैंने कुछ आप लोगों को basic से steps बताए हैं अगर आप इन सभी steps को अच्छे तरीके से follow करते हो तो और अपने blog को daily basis पर लिखते रहते हो तो कुछ दिनों के बाद ही आप एक अच्छे blogger बन सकते हो और आपने यह सोच लिया है कि मुझे तो blogger ही बनना है तो आप इसमें जरूर अवश्य ही सफल रहेंगे
तो दोस्तों कैसा लगा मेरा आज का यह आर्टिकल अगर आप लोगों को भी कुछ थोड़ी बहुत इस आर्टिकल से मदद मिली है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका भी कोई हमसे अब ऐसा सवाल है कि आपको कोई डाउट है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं धन्यवाद